Big blow for Mumbai Indians as they've lost one of their mainstays. Was fired outside off by Nadeem and the batsman failed to connect his lofted drive. In fact, he took a stride to reach out for this and got beaten all ends up. Kieron Pollard smashed 41 runs as Mumbai Indians posted 149/8 in 20 overs. Ishan Kishan chopped on to the stumps as Mumbai lose six wickets. Saurabh Tiwary was dismissed for 1 by Rashid Khan. Shahbaz Nadeem turned the game around as he dismissed Suryakumar Yadav and Krunal Pandya in the same over.
सूर्यकुमार यादव गजब के बल्लेबाज हैं. निरंतर अपने बल्ले से रन बनाते रहते हैं. आईपीएल 2020 में भ लगभग 400 रन ठोक चुके हैं. और ये सिलसिला उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रखा. बस दिक्कत ये हो गयी कि अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए. 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन धुआंधार उन्होंने पांच चौके भी लगा दिए. एक बड़े स्कोर की तरफ सूर्यकुमार यादव बढ़ रहे थे. पर शाहबाज नदीम की गेंद पर गच्चा खा गए. मिड विकेट के उपर से उठाकर मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. नदीम की एक आउटसाईड ऑफ स्टंप गेंद को उठाकर खेलना चाहते थे. बल्ला तो घुमाया पर नदीम ने चकमा दे दिया. गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ.
#IPL2020 #SuryakumarYadav #SRHvsMI