3 साल से लिव इन मे रह रही अपनी महिला मित्र पर चरित्र शंका के चलते एसिड अटैक करने वाले आरोपी प्रेमी को नीलगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी मुकेश दूध का व्यवसाय करता है।नीलगंगा पुलिस आरोपी से एसिड खरीदने के विषय में पूछताछ कर रही है।साथ ही एसिड बेचने वाले दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। विओ-साईंधाम मंछामन निवासी घायल महिला सुनीता का इलाज उज्जैन के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।महिला का चेहरा झुलस गया है।सुनीता और मुकेश पिछले 13 सालों से लिव इन मे रह रहे हैं पिछले कुछ सालों से मुकेश सुनीता पर उसके चरित्र को लेकर शंका कर रहा था जिस कारण दोनों में अक्सर विवाद होते थे।सुनीता के अनुसार वह एक निजी अस्पताल में नर्स है जिस कारण दिनभर कई लोगों से मिलना जुलना होता रहता है यह बात मुकेश को पसंद नहीं थी और वह सुनीता से विवाद करता था।आरोपी मुकेश भागने की फ़िराक में था जिसे मुखबिर की सूचना पर चिंतामण ब्रिज से गिरफ़्तार किया गया है।गौरतलब है कि घायल महिला सुनीता की पहली शादी शमशाबाद में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं।