जबलपुर। आरटीओ के खिलाफ कारवाही न होने के चलते पूर्व भाजपा राज्यमंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू सहित सिख समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहा पुर्व राज्य मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने अपने साथ आए सिख समाज के लोगो के साथ ज्ञापन देते हुए कारवाही की मांग की। जहा ज्ञापन देते हुए बताया गया कि रांझी में रहने वाले प्रिंस भसीन विगत दिनों आरटीओ कार्यलय मोटरसाइकिल अपने नाम ट्रांसफर कराने गए हुए थे जहा पीड़ित प्रिंस भसीन को आरटीओ संतोष पॉल द्वारा घण्टों इंतिजार कराया गया। साथ ही उनके कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफर के नाम पर 2000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। वही जब इसकी शिकायत आरटीओ संतोष पॉल को की गई तो उनके द्वारा शराब के नशे में अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर भगा दिया गया। वही पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। जहा आरटीओ द्वारा पीड़ित को रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव डाला जाने लगा जिसके चलते उसने जहर का सेवन कर लिया। उसके बावजूद भी आरटीओ संतोष पॉल के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई।