Virender Sehwag supports Virat Kohli as RCB captain next season also| वनइंडिया हिंदी

Views 335

Following Royal Challengers Bangalore’s ouster from the 2020 Indian Premier League, Virat Kohli once again finds himself in the firing line. Many have questioned whether Kohli is the right man to lead RCB, including former India batsman Gautam Gambhir, who believes that RCB need to look beyond him if they are to end their wait of a maiden IPL title. However, Gambhir’s long-time Delhi and India teammate doesn’t feel so. According to him, Kohli is a fine captain who is being let down by an unbalanced team and that removing from his position is not going to solve the team’s woes as long as the management doesn’t look to bring more quality players in the team.

टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हर कोई विराट कोहली की कप्तानी पर ही ऊँगली उठा आ रहा है. सोशल मिडिया पर सुझावों का बौछार है. कोई कह रहा है कि कोहली को कप्तानी से हटाओ. अब बस बहुत हुआ. तो कोई टीम बदलने की सलाह दे रहा है. पिछले दिनों गौतम गंभीर ने भी कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि उन्होंने टीम को निराश किया है. आरसीबी को अब कोहली से आगे सोचना चाहिए. 8 साल काफी लंबा समय होता है और अगर टीम इस अवधि में एक भी खिताब जीतने में विफल रहती है, तो कप्तान को जवाबदेह होना चाहिए. मुझे कोई अन्य कप्तान बताएं. कप्तान के बारे में भूल जाएं, मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में बताइए, जो 8 साल तक किसी टीम के साथ रहने के बाद भी खिताब नहीं जीता और फिर भी टीम के साथ बना हुआ है. यह जवाबदेही होनी चाहिए.


#IPL2020 #Sehwag #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS