To bring the economy derailed in the Corona crisis, the Modi government has announced another relief package. Finance Minister Nirmala Sitharaman has opened her chest once again. This time self-sufficient India 3.0 has been announced. A new scheme called Self-reliant Bharat Rojgar Yojana has been launched. Under this, incentives will be given for new employment opportunities.
कोरोना संकट में पटरी से उतर गई अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार ने एक और राहत पैकेज देने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर अपनी तिजोरी खोली है. इस बार आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान कर दिया गया है. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना नाम से एक नई स्कीम लॉन्च की गई है. इसके तहत नए रोजगार के अवसर के लिए इंसेंटिव दिया जाएगा.
#AtmanirbharBharat3.0 #NirmalaSitharaman #oneindiahindi