This time the festival of Dhanteras is being celebrated on both 12 and 13 November. Krishna Trayodashi started at 9.30 on the night of 12 November, which will remain till 5:59 pm on 13 November. Therefore, both Dhanteras is being worshiped and shopping. On the day of Dhanteras, the tradition of buying everything from utensils to gold-silver coins and the idol of Goddess Lakshmi-Ganesh ji is going on. Donating things is also auspicious
इस बार धनतेरस का त्योहार 12 और 13 नवंबर दोनों दिन ही मनाया जा रहा है. कृष्ण त्रयोदशी 12 नवंबर की रात 9.30 शुरु हुई जो 13 नवंबर को शाम 5:59 बजे तक रहेगी. इसलिए धनतेरस की पूजा और खरीदारी दोनों ही दिन की जा रही है. धनतेरस के दिन बर्तन से लेकर सोने-चांदी के सिक्के और मां लक्ष्मी -गणेश जी की मूर्ति तक खरीदने की परंपरा चली आ रही है.धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करना भी शुभ होता है,
#Dhanteras2020 #Diwali2020