कोरोना काल की वजह से भारत में 3 महीने का लॉकडाउन की स्थिति बनी ऐसे में सभी के कामकाज बंद हो चुके थे। अब धीरे धीरे लोगों का जीवन पटरी पर आया है। ऐसे में बेरोजगार बैठे बैंड बाजा संचालक अब देव उठनी एकादशी के बाद अच्छा व्यवसाय चलने की उम्मीद लागये बैठे है। बात दे कि पिछले 9 महीनों से बैंड बाजा संचालक बेरोजगार थे। इनकी बेरोजगारी का आलम यह है कि इस समय अपना घर चलाने के लिए कोई सब्जी बेच रहा है तो कोई हाथ ठेले पर अटाला सामान का व्यापार करने को मजबूर है। ऐसे में अच्छे काम की आस लिए शहर के कुछ बैंड बाजा संचालक बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे और भक्ति गीतों के माध्यम से अच्छा व्यवसाय मिलने का बाबा से आशीर्वाद मंगा।