आगर के मोती सागर तालाब में स्थानीय लोगो द्वारा फैलाई जा रही है गंदगी। बात दे कि मोती सागर तालाब के यहां पर स्थित चिंताहरण गणेश मंदिर में दर्शन करने आने लोगो के द्वारा पूजा का सामान तालाब के पानी में ही फेका दिया जाता है जिससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है। बात दे कि इसी तालाब से पूरा शहर नल के माध्यम से पानी पीता है।