आज दिनांक 22-11-2020 रविवार को अखिल भारतीय सोंधवाड़ी राजपूत समाज मंदसौर जिले का जिलास्तरीय दीपावली मिलन सामरोह सुवासरा में रखा गया था जो आज सम्पन्न हुआ। मंदसौर जिला के आई टी सेल जिला प्रबंधक धिरपसिंह चौहान ने बताया की समाज का मिलन सामरोह सम्पन्न हुवा जिसमे मंदसौर जिले के सभी तहसील के स्वजातीय बंधु समलित हुए। वह सुवासरा में छात्रवास के विषय में चर्चा की गई।