Rohit Sharma and Ishant Sharma are likely to miss the Test series against Australia as they face a race against time to regain full fitness after respective injuries. Both Rohit and Ishant were not included in India's 32-man squad for the Australia tour earlier with the BCCI stating that their progress will be monitored by the medical team.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों ही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित के कवर के तौर पर श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दे सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था। उस समय रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी।
#IndiavsAustralia #RohitSharma #IshantSharma