मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 'हक की बात' कार्यक्रम का आयोजन

Patrika 2020-11-27

Views 13

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 'हक की बात' कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने जिलाधिकारी के सामने समस्याओं की झड़ी लगा दी । अधिकांश मामलों ने जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए ।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका एंटर कालेज में आयोजित किये गए मिशन शक्ति कार्यक्रम ' हक़ की बात ' में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने पीड़ित महिलाओं, छात्राओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनने और विशेष रूप से महिलाओं को अपनी बात कहने के लिए प्रोत्साहित करने की दृस्टि से कार्यक्रम आयोजित किया गया | 'हक की बात' कार्यक्रम में महिलाओं और छात्राओं ने जिलाधिकारी के सामने समस्याओं और शिकायतों की झड़ी लगा दी । हालांकि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी कार्यक्रम पर हावी रहीं। बाद में डीएम को स्वयं कहना पड़ा कि कर्मचारी महिलाएं अपनी बात यहां न रखें। उनके पास अपनी बात कहने का फोरम है। एक महिला श्रद्धा मिश्रा ने पति द्वारा उनके जेवर गिरवीं रखकर मकान खरीदने और अब उसे अपने भाई के नाम करने के लिए दबाव बनाने की शिकायत की। वहीं एटा में ब्याही एक महिला ने बताया कि उनके पति की दुर्घटना में मौत के बाद ससुरालियों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। और घर में घुसने नहीं दे रहे | उसके ससुर ग्राम प्रधान हैं और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। कोई वकील वहां उनका मुकदमा नहीं ले रहा है। और फर्रुखाबाद में पुलिस एफआइआर नहीं लिख रही है । वहीँ फतेहपुर कायस्थान से आई महिला ने गंगा कटान के कारण काफी ग्रामीणों के भूमिहीन हो जाने की शिकायत की । आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रभा कटियार ने उनके आवास के सामने व आसपास आधा दर्जन स्कूलों व अस्पतालों द्वारा बोर्ड लगा दिए जाने की शिकायत की | जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |

फतेहगढ़ चौराहे पर लगता शराबियों का जमघट

एक छात्रा ने जिलाधिकारी से फतेहगढ़ चौराह पर शराब और बीयर के ठेकों के आगे जमघट लगाए शराबियों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की । वहीँ याकूतगंज व राजेपुर से मार्शल आर्ट सीखने आने वाली छात्राओं ने फतेहगढ़ स्टेडियम आने में कठिनाई हो रही तथा उन्हें उनकी समस्या के मद्देनजर एक साइकिल दिलवाने की मांग की । फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ की छात्रा ने गांव में मुख्य मार्ग पर जल भराव की शिकायत की । तथा जलभराव से निजात दिलाए जाने की मांग की | एक शिक्षिका सीमा त्रिपाठी ने मतदाता जागरूकता में प्राइमरी व जूनियर के बच्चों को न ले जाने की मांग की । नेकपुर चौरासी निवासी एक आंगनबाड़ी ने कुछ लोगों द्वारा आधार कार्ड में अपनी बेटियों की जन्म तिथि गलत लिखाकर उनका बाल विवाह करने की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने सरह ग्राम प्रधान की लगाई क्लास

ग्राम पंचायत सरह की ग्राम प्रधान चित्रा अग्निहोत्री द्वारा पट्टे का प्रस्ताव पारित न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान चित्रा अग्निहोत्री से कहा कि उनके गांव की काफी शिकायतें हैं । इस लिए अपनी कार्य सैली में सुधर लाएं | बताते चलें कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पट्टों पर उन्होंने रोक लगा दी है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS