Australia posted a big total of 374, courtesy of Aaron Finch and Steve Smith’s impressive century. The host team won the toss and elected to bat first in the 1st ODI in Sydney.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच पहले वनडे मैच के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ हो गया है, टॉस जीतकर मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को गज़ब की शुरआत प्राप्त हुई। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने 156 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने अब वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । दरअसल इस मैच में 150 रनों की साझेदारी करते ही इन दोनों खिलाड़ियों के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 150+ की साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
#AaronFinch #DavidWarner