IND vs AUS 3rd ODI: Irfan Pathan questions Indian bowlers' consistency| Oneindia Sports

Views 82

Former cricketer Irfan Pathan has pulled up the Indian bowlers for their inconsistent show as the visitors were completely outplayed in the second ODI against Australia on Sunday. Australia won the second ODI at the Sydney Cricket Ground by 51 runs and gained a 2-0 unassailable lead in the three-match series.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि भारत के गेंदबाज फिलहाल अपने फॉर्म से बाहर हैं। पठान ने कहा कि भारत के गेंदबाजों के पास शीर्ष स्तर का दमखम है और उन्होंने पहले के मैचों में शानदार प्रदर्शन भी किया है, लेकिन इस वक्त टीम को इन गेंदबाजों के खराब फॉर्म की कीमत चुकानी पड़ रही है।पठान ने ट्वीट किया, "हमारे गेंदबाजों की काबिलियत पर संदेह नहीं किया जा सकता, लेकिन मौजूदा माहौल में वे खुद को ढालने में नाकाम हो रहे हैं। गेंदबाजों की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे कितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया में सही लेंथ हासिल कर लेते हैं, जो कि अभी तक नहीं हो सका है।

#INDvsAUS #3rdODI #IrfanPathan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS