यह घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर की है। बता दे यहां पर दो दोस्तों में बाइक को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। इस पूरे ही मामले में अभिषेक ने अपने ही दोस्त भूपेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र का लिस्टेड बदमाश है और उस पर हत्या लूट जैसे कई वारदातें विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज भी है। वहीं भूपेंद्र की जिस युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया, वह उसी का दोस्त अभिषेक है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी को लेकर दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस हुई और इसके बाद अभिषेक ने भूपेंद्र पर चाकू से हमला बोल दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद अभिषेक फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस छापे मार कार्रवाई कर रही।