टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, अब टीम इंडिया की निगाहें दूसरे टी20 पर जम गई है, टीम इंडिया दूसरे टी20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिहाज से मुकाबला अहम है।
India have won each of their last nine completed T20Is- including two Super Overs and after winning the last game against Australia, they are looking forward to extending their winning streak and aiming to seal the series on Sunday .A spirited all-round performance from India saw them register a comprehensive 11-run win over Australia in the first T20I at the Manuka Oval.
#INDvsAUS #2ndT20I #MatchPreview