The fans were surprised to see Matthew Wade walking out for the toss before the start of the 2nd T20I between India and Australia. With Aaron Finch unfit to play, many expected former captain Steven Smith to lead the home team but the team management decided against it.
साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज़ कैमरन बैनक्राफ्ट पर बॉल टेमप्रिंग के आरोप लगे थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया था, जबकि बतौर कप्तान उन पर दो साल बैन लगा था। अब जब स्टीव स्मिथ के बैन की अवधि समाप्त होने जा रही है ऐसे में ये मांग भी तेज़ हो चली है की एक बार फिर स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाए। जैसे जैसे मांग तेज़ हो रही है उसी के मद्देनज़र टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है की आखिर स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कब और कैसे मिलेगी।
#INDvsAUS #SteveSmith #JustinLanger