इंदौर में गुंडा विरोधी अभियान के तहत आज भी दो स्थानों पर कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई छत्रीबाग क्षेत्र में याकूब उर्फ काला के अवैध मकान को तोड़ने की गई, वहीं दूसरी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र जाट के मल्हारगंज क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को ढहाने की हुई। कार्रवाई के दौरान दोनों स्थानों पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा| दरअसल इंदौर में नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के एंटी माफिया अभियान के तहत जारी कार्रवाई के अंतर्गत मल्हारगंज थाने के पास नरेंद्र जाट के मकान को जेसीबी, पोकलेन की मदद से गिराया गया है। दूसरी कार्रवाई याकूब पिता अहमद नूर के खिलाफ मामा भांजे की दरगाह के पास क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के सामने की गई। यहां पर जेसीबी की मदद से 10 बाय 35 फीट का जी प्लस टू मकान तोड़ा गया। याकूब पर 307, अवैध वसूली, आबकारी, लूट जैसे एक दर्जन मामले दर्ज हैं। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के मुताबिक़ अब तक 60 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।