सड़क को देखकर इस वजह से फूटा लोगों का गुस्सा

Patrika 2020-12-13

Views 11

सड़क को देखकर इस वजह से फूटा लोगों का गुस्सा
#sadak ko dekh #is wajah se #logo ka #foota gussa
बाराबंकी की नगर पालिका परिषद के द्वारा नगर में वनवाई जा रही मानक के विपरीत सड़क को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग इसे सरकारी पैसे की बरबादी और बंदरबाँट करार दे रहे है । इस बारे में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिकायत आयी तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा ।बाराबंकी जनपद के नगर में इस समय जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा । जब से यहाँ की सड़कों का निर्माण शुरू हुआ है तबसे यह विवादों के घेरे में आ गया है । नगरवासी इस सड़क को मानक के विपरीत बताते हुए कहते है कि यह सड़क एक बरसात भी नही झेल पाएगी क्योंकि इस पर तो सिर्फ एक पतली परत चढ़ाई जा रही है न कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है । यह सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग है और उसकी बंदरबाँट है , जिले के उच्च अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए और मानक के अनुसार सड़क का निर्माण करवाना चाहिए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS