पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही, टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, पहले टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव निकल गए, अब टीम को सीरीज शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है, टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इंजरी की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए, पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड में टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है और तीन मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लग गया है, बाबर आजम टी20 सीरीज से बाहर हो गए, क्योंकि उनको गंभीर चोट लगी है।
Babar Azam has been ruled out of Pakistan's T20I series in New Zealand after suffering a fracture in his right thumb during a practice session. Pakistan’s hopes suffered a big blow on Sunday when captain Babar Azam was ruled out of the three-match T20I series against New Zealand after fracturing his right thumb during a practice session.
#PAKvsNZ #BabarAzam #BabarAzamInjured