Pakistan skipper Babar Azam has gone past Virat Kohli to become the fastest to complete 2,000 runs in the shortest format. He achieved the landmark while playing against Zimbabwe in the T20I series decider at Harare on Sunday. Azam took just 54 matchesto complete 2,000 runs.
ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर चला। पाक कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। बाबर आजम का टी20 क्रिकेट में 18 वां अर्धशतक है। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इस निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसे पाकिस्तान के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ों ने सही साबित किया। 35 रनों पर पाकिस्तान टीम को पहला झटका लगा था। शरजील खान 18 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की पारी को बखूबी संभाला।
#BabarAzam #ViratKohli #PAKvsZIM