हाथरस:-राजस्व संहिता धारा 67 के तहत की गई बेदखली के आदेश के अनुपालन के क्रम में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करवाया गया। तहसील हाथरस देहात के गांव सुरंगपुरा के रहने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र किशनलाल द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर खाद के गड्ढों पर किये गये अतिक्रमण को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा ध्वस्त कराया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता धारा 67 के तहत बेदखली के आदेश के अनुपालन के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया है।