कानपुर: किदवई नगर के ब्लॉक यादव मार्केट में नवीन प्रतिष्ठान बी.एन.के मिल्क डेयरी का पंडित ओम प्रकाश मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिवराम सिंह दक्षिण जिला महामंत्री के कर कमलों द्वारा फीता काटकर के शुभारंभ किया गया। डेरी के संचालक मनोज सिंह अधिवक्ता ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में दैनिक उपयोग के सभी खाद्य पदार्थ जैसे दूध,दही,क्रीम,पनीर मक्खन,छेना,हरी मटर आदि उच्च क्वालिटी के साथ उचित रेट पर उपलब्ध रहेगा। उद्घाटन के इस मौके पर मुख्य रूप से पंडित राजीव मिश्रा, किसन अग्निहोत्री, शैलजा सिंह, राहुल राजावत, वीरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, प्रवीण सिंह, राजेंद्र यादव, सोनू पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।