India vs Australia 1st Test : Prithvi Shaw fails in Adelaide, Pat Cummins Strikes | वनइंडिया हिंदी

Views 30

Australia’s pace spearhead Pat Cummins was once again in the scheme of things in India’s second innings in Adelaide, providing the much-required breakthrough. Pat Cummins claimed the wicket of Prithvi Shaw by disturbing his stumps in the fourth over of the game for four as Australia drew first blood. India ended the second day, ahead by 62 runs after bowling the hosts for 191 following managing 244. haw had endured a second failure in the match, registering another second-figure score as his technique has hugely come under the scanner.

पृथ्वी शॉ एक बार फिर से फेल हो गए. एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों परियों में पृथ्वी शॉ दहाई अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पृथ्वी शॉ की खराब बल्लेबाजी की वजह से फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं. और सभी मांग करने लगे हैं कि उनकी जगह शुभमन गिल को खिलाओ. हो सकता है कि अगले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ नहीं खेले. क्योंकि वो पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं. अंदर आती गेंद पर पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. बैट और पैड के बीच में एक बड़ा सा गैप और क्लीन बोल्ड. थोड़ा लेट भी खेलते हैं. क्योंकि बैकलिफ्ट इतना उंचा रहता है. साथ ही फुटवर्क काफी कमजोर है. दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. और फैंस लगे लताड़ने. पर क्या ये इतना सही है कि एक यंग टैलेंट को सिर्फ दो पारियों के आधार पर नकार देना.

#PrithviShaw #INDvsAUS #Adelaide

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS