Weather Alert: उत्तर भारत में सर्दी का टॉर्चर, Delhi में 3.9 डिग्री तक लुढ़का पारा | वनइंडिया हिंदी

Views 5

With each passing day, all the winter records in the country's capital Delhi are being broken. It is having the worst winter in the last 10 years. Not only night or morning, the day temperature is also falling in the country's capital, Delhi. In the national capital Delhi, the minimum temperature fell to 3.9 degree Celsius on Saturday. The Meteorological Department has admitted that Delhi is in the grip of cold wave at this time. At the same time, it is estimated that by the end of the month, Delhi may have to face two degrees of torture.

हर गुजरते दिन के साथ देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. यहां पर पिछले 10 सालों में सबसे भयंकर सर्दी पड़ रही है. देश की राजधानी दिल्ली में रात या सुबह ही नहीं, बल्कि दिन का तापमान भी गिर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने माना है कि दिल्ली इस वक्त शीतलहर की चपेट में है. वहीं, ऐसा अनुमान है कि महीने के अंत तक दिल्ली को दो डिग्री का टॉर्चर भी झेलना पड़ सकता है.

#IndiaWeather #DelhiWeather #DelhiColdWave

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS