मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के भिलाई में आयोजित वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री का आदिवासी महिला नेत्री निर्मला सुनील बारेला के नेतृत्व में आदिवासी संस्कृति के प्रतीक तीर-कमान भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री बारेला समाज के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। जहां उन्होंने हाथों में तीर-कमान लेकर मंच व आदिवासियों के बीच पहुंचकर नृत्य किया। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आदिवासी 57 से अधिक ढोल लेकर आए थे, जिन्हें देख मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए।