पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन करने सहारनपुर पहुंचे बाबा रामदेव। कोर्ट रोड स्थित खुले नए 3 मंजिला पतंजलि स्टोर का बाबा राम देव ने किया आज उद्घाटन। इस मौके पर बाबा रामदेव ने मीडिया से कहा कि सहारनपुर जिले से उनका नाता करीब 3 दशकों पुराना है जिले में खुले इस नये पतंजलि मेगा स्टोर से सभी को बड़ा फायदा होगा। हम लोगों को स्वालंबी भी बनना चाहिए अपने जीवन में देसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए, विदेशी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए और पतंजलि के स्टोर खुलने से लोगों को आर्थिक लूट से भी बचाना उनका उद्देश्य है।