लखीमपुर-खीरी। बेलराया रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग पर सिग्नल ना मिलने की वजह से इंजन क्रॉसिंग पर घंटों खड़ा रहा। बेरियल बंद राहगीर परेशान आपको बत दे सिग्नल ना मिलने पर इंजन घंटों क्रॉसिंग के उस पार खड़ा रहा इंजन खड़े होने के वजह से क्रॉसिंग के बैरल भी दोनों तरफ के बंद थे जिससे जाम लग गई और राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना उठाना पड़ा घंटो बीत जाने के बाद इंजन को सिग्नल मिला और इंजन आगे बढ़ा तब तक बैरियल के पास अच्छा खासा जाम लग चुका था।