झांसी पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें कई थानेदार इधर से उधर किए गए, जिसमें मोठ थाने का चार्ज नए थानेदार साहब को दिया गया, जिसके बाद 4 संभालते ही कुछ घंटों बाद ही चोरों ने रैकी करते हुए लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें अज्ञात चोर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। दरअसल पूरा मामला मोठ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद सहकारी समिति का है, जहाँ खाद वितरण हो रहा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात चोर रैकी करते हुए खाद के पैसों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। जिसकी जानकारी सहकारी संघ के बाबू निहाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वह खाद वितरण कर रहे थे। इसी दौरान अचानक खाद वितरण के दौरान पैसों से भरा बैग अज्ञात चोर लेकर चंपत हो गए। जैसे ही अपनी जगह से उन्होंने बैग गायब देखा तो उन्होंने आसपास खोजबीन की। लेकिन तब तक अज्ञात चोर लाखों रुपए से भरा बैग लेकर भाग चुके थे, फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।