Virat Kohli finishes 2020 without any century across all formats| वनइंडिया हिंदी

Views 258

India skipper Virat Kohli will end the year 2020 as one in which he failed to score a single century across all formatsfor the first time since his debut year in 2008. This is also the first time since 2008 that Kohli has featured in less than 10 ODIs in a calendar year.

टीम इंडिया के कप्तान, रन मशीन नाम से मशहूर विराट कोहली के लिए साल 2020 काफी ख़राब रहा, 2020 आखिर कप्तान कोहली के लिए कितना ख़राब रहा इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं की उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतरराष्ट्रीय शतक के बिना साल को समाप्त किया है। 2020 से पहले विराट कोहली ने 2008 में अपने पदार्पण के समय, यानी जिस साल विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, उस समय उन्होंने बिना किसी शतक के साल का समापन किया था। हालांकि उस साल उन्होंने केवल पांच ही मैच खेले थे। लेकिन इस बार उन्होंने 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

#ViratKohli #ViratKohli2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS