शामली कें थाना कैराना पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से छुडाये गये अभियुक्त के मामले में संलिप्त 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर कांधला तिराहा से हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा से अभियुक्त को छुड़ाकर भगाने में संलिप्त रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । थाना कैराना पर सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर तैनाती थाना शाहबाद जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा चोरी के एक मामले में पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त सोनू उर्फ कुर्बान पुत्र रहीसू निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर हाल ग्राम छोटा रामडा थाना कैराना बताया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।