शामली के कोतवाली पुलिस ने बुढाना रेलवे फाटक के पास से दो लोगों को महिलाओं के साथ छीटाकशी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मौहल्ला दयानंदनगर में झगडा कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद फैसला करने पर चेतावनी देकर छोड दिया गया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविन्द्र चतुर्थवेदी पुलिस टीम के साथ मेरठ रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्होने बुढाना रेलवे फाटक के पास दो लोगों भीम पुत्र महेन्द्र निवासी सिंभालका, आसिफ पुत्र असगर निवासी बनत को सडक पर आती जाती महिलाओं के साथ छीटाकशी करने के आरोप में पकड लिया। जिनके खिलाफ धारा 294 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वही मौहल्ला दयानंदनगर में विकास अपने मकान का निर्माण कर रहा है। जिसके साथ पडौसी विनोद का काम चलने के दौरान शोर होने पर विवाद हो गया। मारपीट की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझोता कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को चेतावनी देने के बाद छोड दिया।