जनपद शामली के कस्बा थाना झिंझाना के मोहल्ला शाह मुबारिक में दो पक्षों में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल की मृत्यु उपचार के दौरान हो गई थी। वहीं घटना के संबंध में परिजनों द्वारा छह लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना झिंझाना पर पंजीकृत कराया था। पुलिस ने तीन हत्या में शामिल इतिहास अकील में नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद वांछित चल रहे अभियुक्त इस्माइल व मूसा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने में पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह थाना झिंझाना पुलिसकर्मी व कॉस्टेबल शामिल रहे।