मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दक्षिण भारत से आने वाले पशु-पक्षियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ने पर प्रदेश मुखिया ने इंदौर पुलिस की जमकर तारीफ की। दरअसल इंदौर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश के कुछ शहरों में बर्ड फ्लू के कुछ मामले सामने आए हैं, इसे लेकर सरकार जरूरी कदम उठा रही है। कौवे के अलावा अन्य पक्षों में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं ऐसे में सभी पोल्ट्री फॉर्म और पशु पक्षियों पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल जो जानकारी सरकार को मिली है उसके बाद अन्य प्रदेशों से आने वाले पशु-पक्षियों को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है। दक्षिण भारत से आने वाले पशु-पक्षियों पर रोक लगा रहे हैं। वही मुख्यमंत्री ने एक बार फिर माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे बदले नहीं हैं, वे सज्जनों के लिए फूल से कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र जैसे कठोर हैं।