चौरीक्षेत्र के टिकैत पुर ग्राम सभा में आज सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई गांव के ही सिवान में यह मोर मृत पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम मोर को अपने साथ ले आई और पशु चिकित्सालय में इस मोर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम से पहले ग्रामीणों में पूरी तरह दहशत बनी रही है परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह निश्चित हुआ कि मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर शशांक शेखर ने कहा कि मोर की मृत्यु करीब 10 घंटे पहले हुई है और ठंड के कारण हुई है उन्होंने बर्ड फ्लू की आशंका को को पूरी तरह नकार दिया।