रिंग रोड पर चौराहे पर लगे रोबोट में तोड़फोड़ करने वाला युवक आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। पकड़ाने के बाद खजराना थाने में जब उससे रोबोट में तोड़फोड़ करने का कारण पूछा, तो वह उलूल-जुलूल बातें करने लगा। उसकी बातें सुनकर एक बार तो पुलिस अधिकारी भी हँस पड़े। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस इस युवक का रोबोट सिग्नल में तोड़फोड़ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। यह युवक तोड़फोड़ करके मोटरसाइकिल से भाग निकला था। आज मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर पुलिस ने उसे घर दबोचा। आप भी सुनिए उसकी इंटरेस्टिंग कहानी, उसी की जुबानी।