देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल तक से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियो से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. इनमें आम लोगों को अधिक संख्या में रखा गया है, इससे पहले वैक्सीनेशन के पहले चरण में केवल हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई थी। लेकिन अब आम जनता भी कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ लेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले के दादाजी एक ढोलक वाले के साथ कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए मोहल्लेवासियों को बुलावा दे रहें है। आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो।