On 13 January, the festival of Lohri (Lohri 2021) is celebrated. Lohri is the main festival of Punjabis. But it is celebrated with great enthusiasm all over India. On Lohri, a fire is lit and people orbit the fire and sing songs and also dance. But do you know why fire is lit on the day of Lohri? Let's know about the Lohri Katha In Hindi.
13 जनवरी को लोहड़ी (Lohri 2021) का पर्व मनाया जाता है. लोहड़ी पंजाबियों का मुख्य त्योहार है. लेकिन इसे पूरे भारत में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी के दिन आग लगाई जाती है और लोग आग की परिक्रमा करके गीत गाते हैं और डांस भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं कि लोहड़ी के दिन आग क्यों जलाई जाती है? आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा के बारे में ।
#Lohri2021Katha #LohriKathaInHindi