Paush Amavasya 2021: पंचांग के अनुसार पौष माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पौष अमावस्या कहते हैं। शास्त्रों में अमावस्या तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है। मान्यता है कि इस दिन दान-स्नान का महत्व विशेष महत्व है। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा के अनुसार ये लोक मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्य, स्नान, दान, पूजा-पाठ और मंत्र जप करना बहुत शुभ होता है। आइये जानते है पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्त और खास उपाय।
#PaushAmavasya2021 #PaushAmavasyaKabHai #PaushAshtami 2021#PaushamaVasyaVratJanuary2021DateandTime