The Kumbh Mela (Kumbh Mela 2021) has special significance in Hinduism. Crores of pilgrims take part in this fair. It is also called the world's largest religious conference. This time, Kumbh Mela is being organized in Haridwar (Haridwar Kumbh 2021) from 14 January. On the day of Makar Sankranti, Kumbh bath has special significance. It is believed that by bathing in the Ganges on this day, one gets freedom from all sins and attains salvation.
हिन्दू धर्म में कुंभ मेले (Kumbh Mela 2021) का विशेष महत्व है. इस मेले में करोड़ों तीर्थयात्री हिस्सा लेते हैं. इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन भी कहा जाता है. इस बार कुंभ मेले का आयोजन 14 जनवरी से हरिद्वार (Haridwar Kumbh 2021) में हो रहा है. मकर संक्रांति के दिन कुंभ स्नान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
#Kumbhmela2021 #Kumbmela #Significancekumbhmela