Health Secretary Rajesh Bhushan said on Tuesday that the situation of Kovid in the world is worrisome. Cases are increasing in the United States, Britain, Brazil, Russia, and South Africa. In India, 12,584 cases have been reported in the last 24 hours. Our cases are decreasing here but caution is needed.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में कोविड के हालात चिंताजनक हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राज़ील, रूस, और साउथ अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं. भारत में 12,584 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. हमारे यहां मामले घट रहे हैं लेकिन सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
#HealthMinistry #Coronavirus #oneindiahindi