सीतापुर: दरोगा का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। नौकरी को जिम्मेदारी नही व्यापार समझता है ये दरोगा। अपने कारनामे का बखान करते हुए मोबाइल में कैद हुआ दरोगा। अपने कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहे है दरोगा संजीव कुशवाहा। कई शिकायतों के बाद एसपी ने दरोगा को किया था लाइन हाजिर। वीडियो वायरल होने के बाद सीओ महमूदाबाद को सौंपी गई जांच,थानगांव थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती के दौरान बनाया गया था वीडियो।