अयोध्या जिले में थाना महराजगंज के अलनाभारी गांव में पुरानी रंजिश में पवन वर्मा द्वारा घर के सामने सुतली बम दागे जाने से बलजीत वर्मा हुए घायल,बलजीत वर्मा की शिकायत पर थाने पर मामला हुआ दर्ज,घायल बलजीत वर्मा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। घात लगाकर आरोपी पवन वर्मा पर हमला करने का आरोप क्षेत्राधिकारी सदर राम कृष्ण चतुर्वेदी ने मामले में दी जानकारी।