पीरियड से पहले सफेद पानी आना सही या गलत | Period Se Pehle Safed Pani Aana | Boldsky

Boldsky 2021-01-18

Views 92

हर महिला को कभी ना कभी वाइट डिस्चार्ज से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ स्थितियों में वाइट डिस्चार्ज नॉर्मल होता है और कुछ स्थितियों में यह आपकी खराब सेहत के कारण हो सकता है। आइए, जानते हैं कब और किन स्थितियों में नॉर्मल होता है वाइट डिस्चार्ज । आमतौर पर गर्ल्स को वाइट डिस्चार्ज उनके पहले मासिक धर्म के बाद शुरू होता है। फिर यह हर महीने पीरियड्स के पहले और बाद में हो तो सामान्य ही माना जाता है। अगर इसके साथ कुछ परेशानियां ना जुड़ी हों तब।वाइट डिस्चार्ज प्राकृतिक तरीके से वजाइना को साफ रखता है। यह इंटरकोर्स के दौरान चिकनाई प्रदान करता है और यौन संक्रमण रोकने में भी मदद करता है। कई स्थितियों में वाइट डिस्चार्ज कम या ज्यादा हो सकता है। गर्भावस्था, हॉर्मोन्स में बदलवा या वजाइनल इंफेक्शन के कारण डिस्चार्ज की मात्रा कम या अधिक हो सकती है। साथ ही इसके कलर में बदलाव होता है और इससे तेज स्मेल आ सकती है।

#PeriodSePehleSafedPaniAana=

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS