सोशल मीडिया पर किसी बदमाश ने प्रदेश के गृहमंत्री की फर्जी आईडी बना दी। इस गृहमंत्री की फर्जी आईडी किसने और कब बनाई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि फर्जी आर्डडी बनाने का मामला सामने आया है, हालांकि अभी इस संबंध में कही शिकायत नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के बारे में गृहमंंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया मेरी जानकारी में आया है कि कुछ लोग मेरे नाम से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। हाल में मेरे निवास पर आयोजन के बारे में भी शायरी लिखकर कमेंट पोस्ट किया गया है, जो मेरा नहीं है। मैं इस बारे में कार्रवाई के लिए कानूनी राय भी ले रहा हूं। इसके बाद कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।