मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित निवास पर मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने साथ में नाश्ता किया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच आगामी विधानसभा उप चुनाव और राज्य सभा के चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद दोनों के बीच चर्चा भी हुई। गृहमंत्री के बंगले से बाहर आने पर पत्रकारों से बातचीत में शिवराज ने कहा- "मैं मुख्यमंत्री हूं, वे गृहमंत्री हैं। सालों से युवा मोर्चा के जमाने से हम साथ काम करते आए हैं। नरोत्तमजी का बहुत दिनों से आग्रह था कि मैं घर पर आऊं। लंबे समय से नाश्ता ड्यू था, इसलिए आज आया हूं। यूं तो हम रोज मंत्रालय में मिलते ही हैं। मैं तो सुबह से लेकर देर रात तक वल्लभ भवन में ही रहता हूं।"