On the cemented terrace of his Roorkee home in Uttarakhand, Rajinder Pant would tie a pillow to the chest of his tiny son Rishabh and bowl with a cork ball to him from close distance to take the fear of facing fast bowlers out of his mind. That, coupled with the Maltova-mixed milk, gave strength to Rishabh's muscles, a testimony of which was delivered in Brisbane on Tuesday as he hammered an unbeaten 89 to guide India to a match and series triumph.
हर कामयाब इन्सान के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ऐसा माना जाता रहा है. पर ऋषभ पन्त के केस में थोडा अलग है. रिषभ पन्त की कामयाबी में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा. ऋषभ पन्त को क्रिकेटर बनाने में उन्होंने बहुत मदद की. दिल्ली लेकर आए. यहाँ पर तारक सिन्हा की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया. और फिर ऋषभ पन्त का क्रिकेटर बनने का सफर यहाँ से शुरू हुआ. पर ऋषभ पन्त को शुरूआती क्रिकेट के गुर अपने पिता से ही सीखने को मिले. ऋषभ पन्त के पिता राजिंदर पंत इस समय दुनिया में नहीं हैं. पर ब्रिसबेन इनिंग देखते तो शायद उनका सीना गर्व से सीना चौड़ा हो जाता. वैसे आज दुनिया भर के तेज गेंदबाजों के पसीने छुडाने वाले रिषभ पन्त को एक वक्त तेज गेंद से काफी डर लगता था.
#TeamIndia #RishabhPant #GabbaTest