Rishabh Pant the batsman redeemed himself spectacularly in Australia and his much-criticised wicket-keeping skills are also on the mend, feels senior India stumper Wriddhman Saha who wants the youngster to be given some breathing space as no one learns algebra in class I.
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ऐतिहासिक पारी खेल कर भारत को मैच और टेस्ट सीरीज का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन उनके विकेटकीपिंग कौशल पर अब भी सवाल उठ रहे हैं, जिस पर अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शुक्रवार को कहा कि यह युवा खिलाड़ी धीरे-धीरे इसमें वैसे ही सुधार करेगा जैसे कोई बीजगणित सीखता है। नेशनल टीम के टॉप विकेटकीपर माने जाने वाले साहा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पंत की साहसिक पारी के बाद उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो जाएंगे। वह अपना सर्वश्रेष्ठ करना जारी रखेंगे और चयन की माथापच्ची टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देना चहते है़ं।
#RishabhPant #WriddhmanSaha #IndianTeam