Wriddhiman Saha says Rishabh Pant should be first choice wicketkeeper in England | वनइंडिया हिंदी

Views 15

Wicketkeeper Wriddhiman Saha has said that Rishabh Pant should be India's first-choice wicketkeeper in their upcoming Test matches in England, including the World Test Championship (WTC) final against New Zealand. Saha was India's first-choice wicket-keeper since 2014 after MS Dhoni retired from Test cricket until the emergence of Pant.

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन हो चुका है, टीम में 2 स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज है Rishabh Pant और Wriddhiman Saha, इन दोनों के अलावा केएस भरत भी टीम इंडिया के साथ ही ट्रेवल करेंगे, टीम इंडिया का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर कौन होगा ये तो सबको पता ही है, क्योंकि हाल फिलहाल के दिनों में जिस तरह की फॉर्म पंत ने दिखाई है, उसने इस चर्चा को खत्म ही कर दिया है, अब इस बात पर टीम के दूसरे विकेटकीपर साहा ने भी मुहर लगा दी है, उन्होने कहा है कि Rishabh Pantको इंग्लैंड में होने वाले अपने आगामी टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर।

#RishabhPant #IndvsEng #WriddhimanSaha

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS