Wriddhiman Saha vs Rishabh Pant : Who will play adelaide test Match vs Australia? | वनइंडिया हिंदी

Views 7

Wriddhiman Saha's far superior glovework may be given preference over Rishabh Pant's blazing blade in India's opening day/night Test against Australia, starting at the Adelaide Oval from Thursday. One of the most hotly debated topics going into the first Test has been the Indian team's probable playing XI, with the jury still out on whether the better keeper in 36-year-old Saha pips the better batsman that the 23-year-old Pant is. The Indian team management has kept its cards close to its chest with Hanuma Vihari terming it a "healthy competition" that augurs well for the side.

टीम इण्डिया के स्टार बल्लेबाज रिषभ पन्त एडिलेड टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पर सवाल ये है कि क्या रिषभ पन्त को खेलने का मौका मिलेगा? क्या रिषभ पन्त भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं? तो जवाब आता है नहीं. रिषभ पन्त ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन जड़ दिए. इस दौरान पन्त ने 9 चौके और छह छक्के भी लगाए. रिषभ पन्त की शानदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. और कहा ये जाने लगा कि रिषभ पन्त को पहले टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. चूँकि, इस शतक से पहले रिधिमान साहा ही भारत के विकेटकीपर थे. वजह रिषभ पन्त का खराब फॉर्म. रिषभ पन्त के साथ एक प्लस पॉइंट ये भी है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ शतक लगाया है.

#Saha #SanjayManjrekar #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS