बबीना में धूमधाम से उद्घाटन किया गया, विधायक ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का नगर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष में बबीना भजपा नगर मण्डल कमेटी द्वारा प्रथम विधायक ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका आज धूमधाम के साथ बबीना विधायक राजीव सिंह परिछा द्वारा उद्घाटन किया गया! प्रथम बाहर से आई सभी टीमो ने अपनी अपनी टीम के साथ भव्य जुलूस निकाला जो मेन रोड से होते हुई न्यू दशहरा ग्राउंड में समापन किया गया जहा कायर्क्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह परीछा एव वरिष्ट अतिथि विरगेडियर शानतनु गोयल स्टेशन कमांडर, एव महेश चन्द सेनी मुख्य अधिशासी अधिकारी बबीना द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर स्कूल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया!